Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

74 हजार से अधिक के जाली नोट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

fake currency

fake currency

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अन्तर्राट्रीय स्तर पर जाली नोटों का धंधा करने वाले गिरोह के कार सवार दो सदस्यों को बांदा जिले के पैलानी इलाके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 74,300 हजार नोट बरामद किए।

एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय जाली मुद्रा की अन्तर्राट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के कार सवार दो सदस्य, जो राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, कोे कल रात करीब पौने नौ बजे बांदा जिले के पैलानी इलाके में नरी मोड़ कस्बा नरी गांव से गिरफ्तार गिया गया।

उनके कब्जे से 74,300 जाली रूपये बरामद किए गये। गिरफ्तार आरोपियों में महोबा निवासी राजाराम जगभान और बांदा निवासी जगभान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बरामद जाली नोटो में 500 रूपये के 52 नोट ,100 रूपये के 483 जाली नोट ,मोबाइल फोन आदि बरामद किए गये।

शिवसेना का ओवैसी पर तीखा हमला, बताया BJP का अंडरगारमेंट

उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना प्राप्त हो रही थी कि भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से भारतीय जाली मुद्रा का संचरण हो रहा है तथा वहाॅ से जाली नो भारत के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं ठोस कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में प्रयागराज एसटीएफ फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की जा रही थी।

प्रवक्ता ने बताया कि कल रात सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने जाली नोटो का धंधा करने वाले कार सवार उपरोक्त दो लोगों को नरी मोड कस्बा नरी के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को आज जेल भेज दिया। गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगा रही है।

Exit mobile version