नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के बीए सेकंड ईयर के छात्र को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक लड़की के फ़र्ज़ी प्रोफ़ाइल बनाकर बदनाम करने के आरोप मे गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता के फेक प्रोफाइल बनाकर उस पर लड़की की फ़ोटो लगाकर और उसका मोबाइल नंबर डालकर अश्लील बातें लिखी। जिसके बाद पीड़िता के पास सैकड़ो फ़ोन आने लगे। आरोपी का नाम उमेश कुमार है जो संगम विहार इलाके का रहने वाला है।
प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पीड़िता की बहन के साथ दोस्ती थी जो इस साल मार्च में टूट गयी थी। आरोपी उमेश को लगता था कि उसकी गर्ल फ्रेंड की बहन ही उनके ब्रेक अप की ज़िम्मेदार है। इसलिए बदला लेने के लिए उमेश ने रची ये साजिश और प्रेमिका की बहन के फ़र्ज़ी अश्लील प्रोफाइल बनाये और उसका मोबाइल नंबर भी डाल दिया। जिसके बाद उस लड़की को सैकड़ो फ़ोन आने लगे और लोग अश्लील बातें करने लगे।
लखनऊ मेट्रो सुबह छह से रात 10 बजे तक चलेगी, स्मार्ट कार्ड या टोकन से कर सकेंगे सफर
मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को दी गयी मामले की जांच। फेसबुक और इंस्टाग्राम के अधिकारियों से पुलिस ने ली मदद। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच साउथ डिस्ट्रिक्ट की साइबर सेल को दी गई है।
‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ के सेट पर कोरोना ने ली एंट्री, 7 लोग निकले पॉजिटिव, मचा हड़कंप
पुलिस ने तुरंत इंस्टाग्राम और फेसबुक के अधिकारियों को मेल के जरिए मदद मांगी। साथ ही कुछ सस्पेक्टेड नंबर को सर्वेलेंस पर डाला। जिसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली और पुलिस संगम विहार इलाके में रहने वाले उमेश तक पहुंची। पूछताछ के बाद उमेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।