Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने लगाया NSA

Fake Remdesivir injection

Fake Remdesivir injection

कोरोना महामारी के दौरान लोगों को धोखा देकर नकली रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले आरोपी के खिलाफ नोएडा पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्रवाई की है। हालांकि उत्तर प्रदेश में ये पहला ऐसा मामला सामने आया है जब किसी आरोपी के खिलाफ इंजेक्शन की कालाबाजरी करने पर एनएसए लगा हो।

पुलिस ने यह कदम डीएम के आदेश के बाद उठाया है।

रचित घई को 21 अप्रैल को नोएडा सेक्टर 20 थाना पुलिस ने लोगों के साथ धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह कोरोना से जूझ रहे लोगों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहा था।

RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट को 4 फीसदी पर रखा बरकरार

दरअसल रचित घई पीतमपुरा सेक्टर-147 का रहने वाला है। पुलिस ने उसे रेमडेसिविर के 105 नकली इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया था। वह ज्यादा कीमत पर नकली इंजेक्शन मरीजों को बेचकर मुनाफा कमा रहा था। पुलिस को जैसे ही इत बात का पता चला उसने तुरंत रचित को गिरफ्तार कर लिया। रचित घई पर एनएसए लगाया गया है। पुलिस के दावे के मुताबिक राज्य में नकली रेमडेसिविर के मामले में रासुका लगाने के यह पहला मामला है। बताया जा रहा है कि रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन 15 से 40 हजार रुपये में बेचे जा रहे थे।

कई वर्षों से फरार वांछित हार्डकोर नक्सली को STF ने किया गिरफ्तार

बता दें कि नकली इंजेक्शन पकड़े जाने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कोरोना पीक के दौरान कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया था जो नकली इंजेक्शन बेचकर ज्यादा कीमत वसूल रहे थे। अब सीएम योगी के सख्य आदेश पर इस तरह के सभी लोगों पर एनएसए लगाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने डीएम को सभी आरोपियों की जानकारी भेजी है।

Exit mobile version