Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोने की चमक हुई फीकी, जानें अब कितनी होगी कीमत

gold

gold

घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दलाल स्ट्रीट पूरा लाल है। सेंसेक्स 522.5 अंको की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। गोल्ड (Gold) के रेट भी धड़ाम हो गए हैं। अमूमन मार्केट का ट्रेंड होता है कि जब-जब मार्केट लाल होता है, सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिलता है। लेकिन अभी इसका एकदम उलट हो रहा है। मार्केट के साथ-साथ गोल्ड की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

गुड रिटर्न पर 24 कैरेट सोने (Gold) का भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। गोल्ड 29 रुपये गिरकर 8,775 रुपये प्रति ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड भी 45 रुपये की गिरावट के साथ 8,025 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है। अगर आप 22 कैरेट गोल्ड खरीदना चाहते हैं, तो आपको 8,025 रुपये प्रति ग्राम चुकाने होंगे। देश में चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी 100 रुपये प्रति किलोग्राम गिरकर 1,00,400 रुपये पर आ गई है।

शुक्रवार को दोपहर 11.30 बजे तक सेंसेक्स में 500 अंको की गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 75,274.88 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं, गुड रिटर्न पर 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 87,750 रुपये पर आ गया है और चांदी में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

दिल्ली में सोने- चांदी के भाव (Gold-Silver Rate)

अगर आप सोना और चांदी का खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपको बता दें जहां एक ओर देश में सोने की कीमतों में करीब 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। वहीं, दूसरी ओर देश की राजधानी में गोल्ड 640 रुपये टूट गया है।

राजधानी में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 87,550 पर कारोबार कर रहा है और 22 कैरेट गोल्ड के भाव आज 80,300 रुपये हैं, इसमें में भी 550 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। रही बात चांदी की तो उसमें भी 100 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। राजधानी में आज चांदी का भाव 1,00,400 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है।

MCX पर सोने-चांदी के भाव (Gold-Silver Rate)

वहीं, MCX वायदा पर अप्रैल में एक्सपायर होने वाला गोल्ड 293 रुपये टूट कर 85731.00 पर कारोबार कर रहा है और 5 मार्च को एक्सपायर होने वाली सिल्वर 96702.00 रुपये पर कारोबार कर रही है।

Exit mobile version