मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में आज एक बार फिर गिरावट का रुख बनता नजर आ रहा है। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेज बिकवाली होती नजर आ रही है। बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर हरे निशान में की, लेकिन शुरुआती उतार-चढ़ाव में मामूली तेजी हासिल करने के बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों सूचकांक गिरावट का शिकार हो गए। चौतरफा दबाव की वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत और निफ्टी 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
शुरुआती कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.35 प्रतिशत से लेकर 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.13 प्रतिशत से लेकर 1.08 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,930 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 909 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,021 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 20 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज सपाट स्तर पर मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 35.47 अंक की तेजी के साथ 60,388.74 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल में भी तेज उतार-चढ़ाव होता नजर आया।
लिवाली के सपोर्ट से शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक उछलकर 60,537.63 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बाजार पर बिकवाल हावी हो गए, जिसकी वजह से सेंसेक्स तेजी से नीचे गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये सूचकांक 145.83 अंक की गिरावट के साथ 60,207.44 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सम्मेद शिखर प्रोटेस्ट: एक और जैन मुनि ने त्यागे प्राण, आज दी जाएगी समाधि
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 15.90 अंक की तेजी के साथ 18,008.05 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी तेज उतार-चढ़ाव होता नजर आया। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी उछलकर 18,047.40 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बाजार में शुरू हुई तेज बिकवाली के कारण ये सूचकांक भी गिरावट का शिकार हो गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 36.55 अंक की कमजोरी के साथ 17,955.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 304.18 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,353.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 50.80 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,992.15 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।