Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच CBI को सौंपने पर परिवार ने जताई खुशी

Family expressed happiness

जांच CBI को सौंपने पर परिवार ने जताई खुशी

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दे दिया है। इस मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत की बहन ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आखिर सीबीआई जांच होगी।

दिल्ली मेट्रो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी के साथ सुविधा-भत्ते को 50 फीसदी कर रही है कम

इस फैसले के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ट्वीट कर भगवान का शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा, “भगवान आपका शुक्रिया। आपने हमारी प्रार्थना सुन ली। लेकिन ये सिर्फ शुरुआत है। सच की ओर पहला कदम है। सीबीआई पर पूरा भरोसा है।”

इस फैसले के बाद सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से केस लड़ रहे वकील विकास सिंह ने इसे सही फैसला बताया और परिवार की जीत बताई। उन्होंने कहा, “यह एक जीत है सुशांत के परिवार की। यह सही फैसला है।

कोर्ट ने साथ ही कोई ऐसा मौका नहीं दिया है किसी भी पार्टी को इस फैसले को चुनौती दे। इस मामले से जुड़ा अगर कोई भी केस रजिस्टर होता है तो उसकी जांच भी सीबीआई ही करेगी। इस मौत से जुड़े जितने भी मामले हैं, उनकी जांच सीबीआई ही करेगी।”

आंध्र प्रदेश 3 लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों वाला तीसरा राज्य बना

वहीं इस मामले में कई बार बॉलीवुड और रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों पर आरोप लगा चुकी फिल्म स्टार कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। कंगना ने इसे मानवता की जीत बताया। उन्होंने साथ ही कहा कि वह सुशांत को न्याय दिलान में लगे हर योद्धा को सलाम करती हैं।

Exit mobile version