Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिव्या भटनागर के पति गगन के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस करेगा परिवार

divya bhatnagar

दिव्य भटनागर

नई दिल्ली| टीवी ऐक्ट्रेस दिव्या भटनागर के निधन से पूरी इंडस्ट्री में मातम पसरा है। सोमवार को कोरोना संक्रमण की वजह से महज 34 साल की उम्र में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम ऐक्ट्रेस का निधन हो गया था। इस बीच दिव्या के पति गगन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। दिव्या की दोस्त देवोलीना ने गगन पर उनकी पिटाई करने और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं अब उनका परिवार गगन के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराने की तैयारी में है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में दिव्या के भाई देवाशीष भटनागर ने कहा कि वह गगन के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराने वाले हैं।

दबंगों ने घर में घुसकर युवक के पहले हाथ-पैर तोड़े फिर गोली मारकर की हत्या

देवाशीष ने कहा, ‘शादी के कुछ दिन बाद से ही गगन ने दिव्या का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया था।  7 नवंबर को उसने एक नोट लिखा था, जिसमें बताया था कि गगन उसे गालियां देता है और उत्पीड़न करता है। कल हमें उसके कपबोर्ड से वह नोट मिला है। 16 नवंबर को दिव्या ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी। जब वह अस्पताल में भर्ती थी तो मैंने उससे कहा था कि वह हिम्मत बनाए रखे।’ दिव्या के बारे में बात करते हुए देवाशीष ने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि वह ठीक हो जाएगी। मेरी मां का बुरा हाल है। हमें उसके लिए हिम्मत से काम लेना होगा। यह हमारे लिए मुश्किल वक्त है और हम असहनीय पीड़ा से गुजर रहे हैं।”

इससे पहले सोमवार को दिव्या की दोस्त देवोलीना ने भी एक वीडियो जारी करते हुए गगन पर मारपीट करने और दिव्या के गहने तक चुराने के आरोप लगाए थे। देवोलीना ने गगन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह पहले भी छेड़छाड़ एक केस में जेल में बंद था। बिग बॉस में हिस्सा लें चुकीं देवोलीना दिव्या की मौत के बाद से बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा कि दिव्या की जिंदगी शादी के बाद से ही बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही थी।

Exit mobile version