Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने पति साथ साझा की बेहद खूबसूरत तस्वीर

Famous actress Madhuri Dixit shared a beautiful picture with her husband

Famous actress Madhuri Dixit shared a beautiful picture with her husband

बॉलीवुड में अपनी एक मुस्कान से लोगों का दिल जीतने वाली अदाकारा माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। माधुरी अक्सर अपने फैंस के साथ अपने परिवार की और फिल्मों से जुड़ी तस्वीरें साझा करती हैं। जिसके बाद उनके फैंस भी दिल खोलकर माधुरी की तस्वीरों पर प्यार लुटाते हैं। हाल ही में माधुरी दीक्षित ने पति श्रीराम नेने संग एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है।

टीवी स्टार ज़ैन इमाम के भाई का कोरोना से हुआ निधन, एक्टर ने जताया शोक

बता दे तस्वीर में नेने और माधुरी एक दूसरे को गले लगाए दिख रहे हैं। माधुरी ने फुल स्लीव टॉप के साथ डंगरी पहनी है वही आउटफिट से मैच करते हुए सफेद जूते भी पहने हैं और उन्होंने एक चश्मा भी पहना है। वहीं बात करें नेने की आउटफिट की तो उन्होंने ऊपर नेवी ब्लू स्वेटर पहना है। शॉर्ट्स और व्हाइट स्नीकर पहने श्रीराम नेने इस तस्वीर मे काफी अच्छे लग रहे हैं। वहीं माधुरी दीक्षित भी इस तस्वीर में बेहद प्यारी लग रहीं।

 

कंगना रनौत ने बोल्ड अंदाज में कराया फोटो शूट, लोग बोले शर्म करों

जिसके बाद ही उनके फैंस के कमेंट रुक ही नहीं रहे। मशहूर टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने तस्वीर को काफी क्यूट बताया। एक फैन ने लिखा, ‘मैम आप दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं’। वहीं दूसरे ने लिखा, ‘खूबसूरत कपल’।

 

Exit mobile version