नई दिल्ली। मशहूर अमेरिकी गायिका कैटी पेरी के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। केटी और उनके मंगेतर ऑरलैंडो ब्लूम माता-पिता बन गए हैं। गायिका ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है।
दिशा और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते को लेकर रिया चक्रवर्ती ने दिया ये जवाब
कैटी पेरी ने अपनी इस नवजात बेटी के भी नाम का खुलासा कर दिया है। दोनों ने मिलकर इस बच्ची का नाम डेजी डव ब्लूम रखा है। केटी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात खुलासा किया और अपनी खुशी जाहिर की।
केटी ने इंस्टाग्राम पर अपनी नवजात बेटी की एक तस्वीर भी साझा की है। इसमें केटी, ब्लू और डेजी का हाथ नजर आ रहा है। केटी की इस तस्वीर पर हजारों लोग कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। केटी ने अपने फैंस के साथ इस खुशखबरी को साझा करते हुए लिखा, ‘दुनिया में स्वागत है डेजी डव ब्लूम। तुम्हारा स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है।
रिया चक्रवर्ती ने लगाया आरोप, बोलीं- ‘मेरा शारीरिक उत्पीड़न करने की कोशिश की’
केटी सिंगर, सॉन्ग राइटर, म्यूजिशियन और स्टेज परफॉर्मर हैं। जुलाई, 2019 के बाद से केटी ट्विटर पर तीसरी सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलेब्रिटी हैं उनके 108.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। केटी एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। वह होमोसेक्सुअल लोगों के लिए काम करती हैं।