Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विश्व का सबसे बड़ा एक्वेरियम फटा, लाखों लीटर पानी बहने से बाढ़ जैसे हालात

Aquarium

Aquarium

जर्मनी के बर्लिन में मशहूर एक्वेरियम (Aquarium) फट गया। लाखों लीटर के पानी वाले एक्वेरियम में 1500 से ज्यादा विदेशी और खास किस्म की मछलियां थीं। बर्लिन की इमरजेंसी सर्विसेज ने बताया कि घटना शुक्रवार तड़के सुबह मिते जिले में घटी। एक्वेरियम के फटने से सड़क पर 1 मिलियन लीटर (264,172 गैलन) पानी और मलबा फैल गया। हादसे के बाद बचाव दल के लगभग 100 लोग घटना स्थल पर पहुंचे। जिस डोमएक्वेरी कॉम्प्लेक्स में ये एक्वेरियम फटा उस परिसर में रेडिसन होटल और दुकानें के अलावा एक संग्रहालय भी मौजूद है।

इस सी लाइफ एक्वेरियम (Aquarium) को एक्वाडोम के नाम से भी जाना जाता है। इसकी ऊंचाई 46 फीट थी। एक्वेरियम का शीशा फटने से दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने परिसर में मौजूद होटल को खाली करा दिया। होटल में मौजूद एक गेस्ट सैंड्रा वेसर ने रॉयटर्स को बताया, “चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई। पूरा का पूरा एक्वेरियम फट गया। वहां चारो-ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा था। बहुत सारी मरी हुई मछलियां और मलबा हर तरफ बिखरा दिख रहा था।”

बर्लिन फायर ब्रिगेड ने ट्विटर पर कहा कि सर्च और रेस्क्यू डॉग ने ब्लिंडग के ग्राउंड फ्लोर की तलाशी ली है। उन्होंने कहा कि चारो-ओर मलबा बिखरा पड़ा है लेकिन गनीमत ये रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड के एक प्रवक्ता ने रायटर को बताया कि यह अभी भी स्पष्ट नहीं था कि एक्वाडोम एक्वेरियम के फटने की वजह क्या बनी।

सी लाइफ ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि इस घटना के कारण परिसर शुक्रवार को बंद रहेगा। न तो फायर ब्रिगेड और न ही पुलिस ने इस बाबत कोई जानकारी दी है कि मछलियों का क्या हुआ? क्या कुछ मछलियां जिंदा हैं या सभी मर गईं। हालांकि पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि यह एक “अविश्वसनीय क्षति” हुई है। दमकल विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि परिसर में होटल में ठहरे करीब 350 लोगों को अपना सामान समेटने और इमारत से बाहर जाने को कहा गया।

पुलिस ने कहा कि बर्लिन में बाहरी तापमान -7 डिग्री सेल्सियस (19.4 डिग्री फारेनहाइट) के आसपास रहने के कारण होटल छोड़ने वाले लोगों के लिए आश्रय प्रदान करने के लिए बसें भेजी गईं। इमरजेंसी सर्विसेज ने कॉम्प्लेक्स के बगल में एक मुख्य सड़क को बंद कर दिया क्योंकि भारी मात्रा में पानी सड़क की ओर जा रहा था। DomAquaree कॉम्प्लेक्स की वेबसाइट के अनुसार, एक्वेरियम को आखिरी बार 2020 में रीफर्बिश्ड किया गया था। उस समय टैंक से सारा पानी निकाल कर मछलियों को इमारत के तहखाने में मौजूद एक अन्य एक्वैरियम में ले जाया गया था। हालांकि बाद में इसे फिर से आम जनता के लिए खोल दिया गया था। एक्वेरियम बर्लिन का एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण रहा है। हर साल बड़ी संख्या में लोग इस एक्वेरियम को देखने जाते थे।

गिनीज बुक में शामिल था एक्वाडोम

गिनीज बुक रिकॉर्डधारी एक्वाडोम दुनिया का सबसे बड़ा और 15.85 मीटर ऊंचा फ्रीस्टैंडिंग बेलनाकार मछलीघर था और इसे करीब से देखने के लिए एक लिफ्ट भी थी। परिसर में अपार्टमेंट, संग्रहालय, दुकानें, कैफे और रेस्तरां भी हैं। इसे दिसंबर 2003 में खोला गया था और आखिरी बार 2020 में इसे टचअप किया गया था।

Exit mobile version