देशभर में कोरोना महामारी ने एक बार फिर पकड़ बना ली है। ये दूसरी लहर बेहद खतरनाक और डरावनी हो गई हैं। इस बार इस महामारी से कोई बचा नहीं हैं। बॉलीवुड की ‘सात खून माफ’, ‘जुबैदा’ ‘काइट्स’, ‘तलाश’, हॉलीडे’ सहित कई फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर रहे संदीप सोपारकर भी कोरोना पॉटिजिव पाए गए हैं। करोना रिपोर्ट आते ही कोरियोग्राफर ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है और अपना इलाज करवा रहे हैं।
विदेश में लाखों की नौकरी छोड़ आखिर कौन है श्रीधर, क्या करते हैं वे जानिए
हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए सेलिब्रिटी डांसर और कोरियोग्राफर संदीप सोपरकर ने कहा कि मुझे एक हफ्ते से लगातार बुखार था, सर्दी, खांसी और भयानक शरीर दर्द था। आज सुबह ही मेरी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। अपनी करोना रिपोर्ट आते ही कोरियोग्राफर ने खुद को मैं क्वारंटाइन कर लिया है और अपना इलाज करवा रहे हैं।
एजाज खान के दूसरे धर्म में होने से घबरा रहीं हैं पवित्रा पुनिया की ‘माँ’
आगे उन्होंने कहा कि – अब मैं पूरी तरह से क्वारंटीन हूं और डॉक्टरों के बताये नुस्खों पर अमल करते हुए अपना ख्याल रख रहा हूं। बता दें कि संदीप मुम्बई के जुहू इलाके में रहते हैं।
आगे वे कहते हैं कि मैं शायद ही कभी बीमार पड़ता हूं और इसलिए मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। खासकर मेरे बच्चों से दूर रहना सबसे ज्यादा तकलीफ दे रहा है। यह मुश्किल काम है। हालांकि मैं उससे अपन बालकनी से वीडियो कॉल पर चैट कर बात लेता हूं, लेकिन मैं उनके हग औऱ किस को बहुत याद कर रहा हूं।