देशभर में कोरोना महामारी ने क्रमांक रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इस बीच सरकार के अलावा बॉलीवुड और टीवी सितारे भी अपनी तरफ से हरसम्भव मदद कर रहे हैं। वहीं अब इस लिस्ट में एक्टर और फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम भीं जुड़ गया है। जिन्होंने हाल ही में कोरोना मरीजों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। जिसके बाद भी शायद लोगों को उनकी ये मदद रास नहीं आई। क्योंकि लोगों का कहना है कि मदद करनी ही थी तो इतनी देरी क्यों की।
दरअसल, देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए कपिल ने आर्ट ऑफ लिविंग के साथ मिलकर मदद करने का फैसला किया है। इस फाउंडेशन के जरिए मोबाइल ऑक्सीजन सेवा शुरू हुई है। इसके अलावा हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर्स, एम्बुलेंस, इम्यूनिटी किट या डॉक्टर की मदद की जरूरत है तो ये समस्या का समाधान भी उपलब्ध कराया जायेगा।
‘सोनाली कुलकर्णी’ के पिता पर 24 साल के युवक ने किया चाकू से हमला
बता दे इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी है। कपिल ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, कोविड रिलीफ सेवा, मिशन जिंदगी। हालांकि कपिल के इस मदद करने के कदम पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। क्योंकि जब देश भर में कोरोना की दूसरी लहर ने आतंक मचाया हुआ था तो कई सेलेब्स जैसे सोनू सूद, सलमान खान ने अपनी ओर से मदद की लेकिन तब कपिल खामोश रहे थे और ना ही उन्होंने इसको लेकर कुछ पोस्ट किया था।