Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मशहूर हास्य अभिनेता बालाजी का निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज

हास्य अभिनेता बालाजी का निधन

हास्य अभिनेता बालाजी का निधन

चेन्नई। तमिल फिल्मों के मशहूर हास्य अभिनेता एवं टीवी कलाकार वी. बालाजी का आज यहां बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 42 वर्ष के थे।

श्री बालाजी के दिमाग में खून का थक्का जम गया था और उनका राजीव गांधी जनरल अस्पताल में उपचार चल रहा था। उनका आज अपराह्न डेढ़ बजे निधन हो गया।

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा प्रमुख बने

श्री बालाजी ने एक निजी चैनल में रियलिटी शो में वडिवेलु नामक हास्य अभिनेता की भूमिका निभाई थी, जिसके कारण वह वडिवेली बालाजी के तौर पर प्रसिद्ध हो गये थे।

डिजिटल भुगतान सूचकांक तैयार करने की प्रक्रिया में जुटा आरबीआई

उन्होंने कोलामावु कोकिला स्टारर नयनतारा सहित कुछ फिल्मों में भी काम किया था। कुछ दिन पूर्व एक फिल्म के सेट पर गिर गए थे और इसके बाद उनके दिमाग में जमे खून का थक्का हटाने के लिए ऑपरेशन किया गया था।

Exit mobile version