देशभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। अब तक कई लोगों ने मौत को गले लगा लिया है। कई स्टार्स हैं जो कोरोना संक्रमण के चलते मौत को गले लगा चुके हैं। अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है। मशहूर फिल्म डायलॉग राइटर सुबोध चोपड़ा का निधन हो गया। इस बारे में जानकारी सुबोध चोपड़ा के छोटे भाई शैंकी ने दी है।
ब्लैक फंगस के बढ़ते संक्रमण को लेकर योगी सरकार ने जारी की एडवाइजरी
बता दे हाल ही में शैंकी ने बताया कि ‘पिछले शनिवार उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। लेकिन इसी सोमवार यानी 10 मई को उनकी हालत बिगड़ गई। उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक से गिरने लगा। वह बहुत थकान महसूस कर रहे थे और उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ रहा था। आज सुबह उनकी हालत बिगड़ी तो मैंने उन्हें मलाड के लाइफलाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई।
 
			 
			 
					








