Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फेमस गिटारिस्ट एडी वैन हेलेन का कैंसर के चलते हुआ निधन

Van Halen band

एडी वैन हेलेन निधन

नई दिल्ली| फेमस गिटारिस्ट एडी वैन हेलेन का मंगलवार को निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। इस खबर की पुष्टि उनके बेटे वोल्फ वैन हेलेन ने की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पिता की एक फोटो शेयर की और लिखा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं ये लिख रहा हूं। लेकिन मेरे पिता, एडवर्ड लोडिक वैन हेलन, आज सुबह कैंसर के साथ अपनी लंबी और कठिन लड़ाई हार चुके हैं।’

आमिर खान की बेटी इरा खान बनीं टैटू आर्टिस्ट, शेयर की तस्वीरें

उन्होंने आगे लिखा, ‘वह सबसे अच्छे पिता थे। मैंने उनके साथ मंच पर या मंच के बाहर जो भी पल बिताए हैं वे उपहार की तरह थे। मेरा दिल टूट गया है, और मुझे नहीं लगता कि मैं कभी इस नुकसान से पूरी तरह उबर पाऊंगा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं पॉप।’

एडी वैन हेलन का जन्म नीदरलैंड में हुआ था और उनकी परवरिश कैलिफॉर्निया में हुई थी। उन्होंने अपने बड़े भाई एलेक्स के साथ मिलकर 1970 में रॉक ग्रुप बनाया था, जिसने तेजी से अपनी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली। इस ग्रुप के हिट सॉन्ग्स में ‘Runnin with the Devil’ और गेटार सोलो ‘Eruption’ शामिल है।

Exit mobile version