इंदौर। मशहूर शायर राहत इंदौरी को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। उनका दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया। वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे, जिसके उपचार के लिए उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर में 9 अगस्त की देर रात श्रीअरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनके शव को एंबुलेंस से कब्रिस्तान ले जाया गया। खास बात यह रही कि केवल पीपीई किट पहने लोग ही नमाज-ए-जनाजा और अंतिम संस्कार में शामिल हुए। राहत इंदौरी का मंगलवार शाम करीब 5 बजे अरविंदो अस्पताल में निधन हुआ।
संजय दत्त को हुआ फेफड़ों का कैंसर, इलाज के लिए जा सकते हैं अमेरिका
अस्पताल से राहत इंदौरी का शव लेकर एंबुलेंस जब कब्रिस्तान पहुंची तो बिना पीपीई किट पहने सभी लोगों को बाहर ही रोक दिया गया। इनमें अधिकांश राहत साहब के परिवार के लोग और परिचित शामिल थे, लेकिन बिना पीपीई किट के उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। अंतिम संस्कार से ठीक पहले नमाज-ए-जनाजा में भी केवल पीपीई किट पहने लोग ही शामिल हुए।
राहत इंदौरी के निधन पर कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।