Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ठुमरी के प्रसिद्ध गायक पं. छन्नूलाल मिश्र पद्म विभूषण से नवाजे गये, काशी में हर्ष

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को बनारस गायकी और ठुमरी के प्रसिद्ध गायक पद्म भूषण पं. छन्नूलाल मिश्र को पद्म विभूषण से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अन्य अति विशिष्ट जनों की मौजूदगी में राष्ट्रपति ने कला के क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान के लिए पं. छन्नूलाल मिश्र को पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा। पद्म विभूषण पुरस्कार देश का दूसरा सर्वोच्च पुरस्कार है।

बताते चलें कि इस प्रतिष्ठित सम्मान की घोषणा पिछले वर्ष ही हो चुकी थी, लेकिन कोविड संक्रमण काल के चलते समारोह का आयोजन नहीं किया गया था। आज राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले 141 लोगों को वर्ष 2020 का पद्म पुरस्कार प्रदान किया।

मंगलवार को भी काशी के तीन विभूतियों प्रो. रामयत्न शुक्ल, प्रगतिशील किसान चंद्रशेखर सिंह और डोमराजा स्व. जगदीश चौधरी सहित देशभर से 119 विशिष्ट लोगों को पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा। इसमें डोमराजा को मरणोपरान्त मिलने वाला सम्मान पुत्र ग्रहण करेंगे।

इलाहाबाद विवि दीक्षान्त समारोह में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने छात्रों को 263 मेडल से नवाजा

गौरतलब हो कि पद्म विभूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्र को 31 मार्च 2010 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल ने पद्मभूषण से अलंकृत किया था। पंडित जी को पद्मभूषण के बाद पद्मविभूषण सम्मान मिलने से बनारस घराने के संगीतकारों में हर्ष व्याप्त है। पं. छन्नूलाल मिश्र खयाल, ठुमरी, भजन, दादरा, कजरी और चैती जैसे लोकगीत विधाओं के गायन के जीवित धरोधर हैं । मूल रूप से आजमगढ़ के निवासी पंडित जी को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार व यश भारती से भी सम्मानित किया जा चुका है। वे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन में शीर्ष ग्रेड कलाकार रह चुके हैं।

Exit mobile version