Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नए गाने के साथ जल्द दस्तक देने वाले हैं मशहूर गायक ‘वी कपूर’

Famous singer 'V Kapoor' who is going to knock soon with new songs

Famous singer 'V Kapoor' who is going to knock soon with new songs

मशहूर संगीतकारों में से एक हैं वी कपूर। उन्हें हाल ही में एक बड़ा ब्रेक मिला है। जिसमें वे एक प्रसिद्ध संगीत निर्देशक और गीतकार प्रशांत इंगोले के लिए सिंगल रिकॉर्ड करेंगे। बता दे इस गाने को मंदार वाडकर के साथ Ajivasan Studio में रिकॉर्ड किया गया था। वहीं जैकी वंजारी म्यूजिक प्रोड्यूसर के रूप में भी टीम में हैं, जो इस गाने को और भी मनोरंजक बनाता है। साथ ही वी कपूर का यह सिंगल काफी सर्प्राइज से भरा हुआ है।

 

देर रात भरत छोड़ अमेरिका रवाना हुई बॉलीवुड की डिंपल गर्ल

दरअसल ये गाना अलग तकनीक से रिकॉर्ड किया गया है। TASCAM ATR 60 के साथ रिकॉर्डिंग के बारे में बात करते हुए वी कपूर (Vee Kapoor) ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, सौभाग्य से मैं 2021 में इस विंटेज डिवाइस पर रिकॉर्ड करने वाला पहला व्यक्ति हूं, यह एक शानदार अनुभव था और मैं इस शानदार अवसर के लिए, अजिवासन साउंड्स को धन्यवाद देना चाहूंगा।’

 

Mother’s day पर करीना कपूर ने दिखाया अपने छोटे बेटे का चेहरा

बता दे वी कपूर ने 2019 में ‘गिरधारी’ ‘सावरो’ गीत के साथ अपना करियर शुरू किया, तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। उन्होंने अपनी आवाज से भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में भारी लोकप्रियता हासिल की है। वी कपूर को अपने शुरुआती दो गानों के लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से काफी सराहना मिली थी।

 

Exit mobile version