Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुरमीत और देबिना ने जीती कोरोना से जंग, ट्वीट कर दी ये खुशखबरी

गुरमीत और देबिना

गुरमीत और देबिना ने जीती कोरोना से जंग

बीते दिनों कोरोना का शिकार मशहूर टीवी कपल गुरमीत चौधरी और उनकी वाइफ देबिना बनर्जी हुए। खुद गुरमीत ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर के दी थी। लेकिन अब इस कपल के फैंस के लिए राहत बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल, खुद गुरमीत ने बताया हैं कि वो और उनकी पत्नी देबिना दोनों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है।

गुरमीत ने अपने ट्विटर से ट्वीट करते हुए बताया – आज मैं और मेरी वाइफ देबिना का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। हमारे सभी फैंस को हमारी और से धन्यवाद जिन्होंने हमारे ठीक होने के लिए कामना की। आप सभी प्लीज कोरोना को हलके में न लें, अपना और अपने बड़ों का ध्यान रखें और मास्क और जरूरी सावधानियां बरते। बीएमसी को बड़ा आभार जिन्होंने हर 5 – 6 दिनों में टेस्टिंग की। साथ ही मैं अपने डॉक्टर समीर वर्मा का भी आभार जताना चाहता हूँ जो हमारे साथ इस लड़ाई  में खड़े रहे। डॉक्टर्स सिर्फ दवाइयों के साथ नहीं बल्कि हमारा इमोशनल और मेन्टल साथ भी देते हैं। और एक स्पेशल धन्यवाद गौतम भंसाली को। इस महामारी के दौरान डॉक्टर्स ही भगवान हैं। थैंक यू एक बार फिर से। गुरमीत ने इस पोस्ट में अपने कोरोना फ्री होने की जानकारी सभी को दी।

Bigg Boss14 : घर से बेघर हुई सारा, सिद्धार्थ और हिना से नाराज हुए फैंस

दूसरी तरफ , देबिना ने भी ट्वीट कर अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी। फाइनली, COVID19 मुक्त। थैंक यू #BMC हर दिन 5फोन कॉल के साथ लगातार साथ रहने के लिए। धन्यवाद मेरे डॉक्टर जो मेरे कई सवालों का जवाब देते रहे और मुझे सलाह और दवाओं और आप सभी अपने निरंतर प्रार्थना मैं हमे शामिल किया।

इस कपल के कोरोना से मुक्त होने पर उनके फैन्स काफी खुश हैं। बता दें कि गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी टीवी शो रामायण से काफी फेमस हुए थे। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया था। इसके बाद गुरमीत चौधरी कई शोज में भी नजर आए।

टीवी सीरियल के अलावा गुरमीत चौधरी ने खामोशियां और वजह तुम हो में भी मुख्य भूमिका निभाई हैं। वहीं देबीना बनर्जी ने मायावी से टेलीविजन की दुनिया में अपना कदम रखा था। टीवी के साथ-साथ उन्होंने तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी अपना नाम कमाया है।

Exit mobile version