देशभर में कोरोना महामारी ने एक बार फिर विकराल रूप ले लिया है। आए दिन बढ़ते मामलों को देख कर सभी भयभीत हो गए हैं। सरकार इसपर काबू पाने का हर संभव प्रयास कर रही है साथ ही लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है। इस बीच टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। एक्ट्रेस ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 3.23 लाख नए केस, 2771 मरीजों की मौत
हिना खान ने लिखा, ‘मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन और मुश्किलों से भरे इस वक्त में मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं। डॉक्टर्स के निर्देशों का पालन करते हुए मैंने खुद को होम क्वारंटीन किया है और सभी जरूरी सावधानी बरत रही हूं। जो लोग बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हों वो अपना कोविड 19 टेस्ट करवा लें। मुझे आप सभी की दुआओं की जरूरत है, सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें