Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शुरू हुई टाइगर 3 को लेकर फैंस की दीवानगी, मेकर्स ने साझा किया दमदार पोस्टर

Fans' craze for Tiger 3 started, Makers shared a strong poster

Fans' craze for Tiger 3 started, Makers shared a strong poster

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने हाल ही में फिल्म राधे से लोगों को काफी बड़ा धमाका किया है। हालांकि आ रहे निगेटिव रिव्यू के बीच भाईजान की फिल्म ने कमाल का बिजनेस किया है। ऐसा माना जा रहा है कि जब इसकी ओटीटी कलेक्शन सामने आएगी तो लोग चौंक जाएंगे। हालांकि इसके बाद से लगातार सलमान खान की अगली फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा है। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है कि जो काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस के लिए इस फिल्म की दीवानगी अभी से देखी जा रही है।

बिग बॉस फेम राहुल वैद्य ने लगाई यूट्यूबर कैरी मिनाटी की क्लास

सलमान खान के फैंस ने टाइगर 3 का एक पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर में सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेता इमरान हाशमी नजर आ रहे हैं। पोस्टर सामने आते ही काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्टर के साथ फैंस ने टाइगर 3 को लेकर अभी से दहाड़ शुरु कर दी है और निश्चित ही फिल्म रिलीज होती ही काफी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है।

 

Exit mobile version