Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रहाणे के प्रदर्शन पर भड़के फैंस, बोले विराट की कप्तानी में क्यों खराब प्रदर्शन

Fans furious over Rahane's performance, said why poor performance under Virat's captaincy

Fans furious over Rahane's performance, said why poor performance under Virat's captaincy

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर डब्ल्यूटीसी के खिताब पर कब्जा किया। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच में शानदार क्रिकेट देखने को मिली, जिसका लुत्फ पूरे विश्व क्रिकेट ने उठाया। रिजर्व डे के लंच तक भारत ने दूसरी पारी में अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे सस्ते में पवेलियन लौटे। रहाणे 15 रन बनाने के बाद ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बीजे वाटलिंग को कैच देकर चलते बने। डब्ल्यूटीसी में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखाने पर फैन्स ने रहाणे को जमकर ट्रोल किया है। फैन्स ने रहाणे के बतौर कप्तान प्रदर्शन और विराट कोहली की कप्तानी में फ्लॉप शॉ को लेकर भारतीय उपकप्तान को आड़े हाथों लिया है।

अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन पर एक फैन ने मीम शेयर किया है, जिसमें उनके बतौर कप्तान और विराट कोहली की कप्तानी में प्रदर्शन की तुलना की गई है। रहाणे डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली इनिंग में अच्छी लय में नजर आए थे और उन्होंने 49 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, रहाणे दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके थे और महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रहाणे ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की कप्तानी की थी और मेलबर्न के मैदान पर शानदार शतक जड़ा था। वहीं, बाकी मैचों में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।

न्यूजीलैंड ने दिखाई स्पोर्ट्स में स्प्रिट, भारतीय टीम का किया धन्यवाद

काइल जेमीसन ने न्यूजीलैंड को रिजर्व डे के दिन शानदार शुरुआत दिलाई और भारतीय कप्तान विराट कोहली और पुजारा का विकेट झटका। विराट डब्ल्यूटीसी फाइनल की दोनों ही पारियों में काइल जेमीसन का शिकार बने। कोहली दूसरी पारी में 29 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 13 रन ही बना सके। वहीं, टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज पुजारा भी महज 15 रनों की इनिंग खेलकर चलते बने। इसके बाद, क्रीज पर सेट होने की कोशिश कर रहे अजिंक्य रहाणे ट्रेंट बोल्ट की गेंद को समझने में नाकाम रहे और 15 रनों के स्कोर पर वाटलिंग को कैच देकर पवेलियन लौटे।

 

Exit mobile version