नई दिल्ली| टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना सुर्खियों में आ गई हैं। शो के बाद ही उन्हें काफी पॉप्युलैरिटी मिली है। कभी अपने गानों को लेकर तो कभी आसिम रियाज संग रिलेशनशिप और ब्रेकअप की खबरों को लेकर वह चर्चा में रहती हैं। इस बार हिमांशी किसी और वजह से सुर्खियों में आई हैं।
कोरोना महामारी का बहाना बनाकर मोदी सरकार लोकतंत्र की रही है हत्या : टीएमसी
एक यूजर ने हिमांशी को ट्रोल करते हुए लिखा कि मैं जानता हूं कि आसिम के कई सारे फैन्स नाराज हैं जबसे अनाउंसमेंट हुई है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह आसीमांशी का आखिरी प्रोजेक्ट है। इसपर हिमांशी लिखती हैं कि कौन तुम्हें फैक न्यूज दे रहा है। मैं और आसिम आगे और भी अच्छे प्रोजेक्ट्स साथ में करेंगे। हमें साथ में काम मिल रहा है।
राजनाथ सिंह रूस के लिए रवाना, एससीओ मीटिंग में चीन के रक्षामंत्री भी होंगे शामिल
वहीं, एक यूजर ने हिमांशी खुराना को फ्लॉप आंटी बुलाया और कहा कि उनसे सोशल मीडिया पर 10 मिलियन फॉलोअर्स तक तो अकेले होते नहीं है। आपको बता दें कि आसिम रियाज और हिमांशी खुराना अपनी लवस्टोरी और ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर बात सामने आती हैं कि दोनों अलग हो गए हैं। लेकिन आसिम रियाज हमेशा फैन्स के साथ पोस्ट शेयर कर सफाई देते हैं कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। बिग बॉस के दौरान से ही फैन्स इन्हें सोशल मीडिया पर Asimanshi के नाम से बुलाते हैं। दोनों की जोड़ी भी हिट है।