नई दिल्ली| अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। फैन्स भी अंकिता के पोस्ट खूब लाइक करते हैं। लेकिन हाल ही में अंकिता ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की जो कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आई। दरअसल, अंकिता की मां ने उनका आज एक अलग हेयरस्टाइल बनाया था। अंकिता ने अपना हेयरस्टाइल दिखाते हुए फोटोज शेयर की।
फोटो में अंकिता ने टी-शर्ट और पयजामा पहना है। अंकिता ने जो पयजामा पहना है उस पर ‘ॐ’ लिखा है।
नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल हुये करण जौहर परिवार के साथ एयरपोर्ट पर आए नज़र
एक यूजर ने लिखा, ‘मैडम आपसे मेरी दुश्मनी नहीं है ना ही मैं आपको गाली दे रही हूं। मगर आपने जो पयजामा पहना है उस पर ऊं लिखा है जिसे हम सृष्टि के सृजन का प्रतीक मानते है। आप इसे कुर्ते के रूप में पहन सकती है, मैं आपसे इसके लिए निवेदन करती हूं।
वहीं एक ने लिखा, ‘ईश्वर के नाम का पैरों के इतने करीब होना बहुत गलत है’।