नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians, MI) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नेट पर बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।
रोहित के इस वीडियो के बाद फैन्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को जमकर लताड़ा है। सोमवार को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की और रोहित इसका हिस्सा नहीं हैं। रोहित की जगह केएल राहुल को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उप-कप्तान बनाया गया है।
हैदराबाद के खिलाफ प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी दिल्ली
रोहित को नहीं चुने जाने को लेकर फैन्स बीसीसीआई पर जमकर भड़के हैं। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि रोहित और ईशांत शर्मा की इंजरी पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। रोहित को पिछले सप्ताह हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी जबकि ईशांत पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत लौट चुके हैं।
ईशांत उसके बाद से बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी में हैं। चयनकर्ताओं ने दौरे के लिए चार अतिरिक्त गेंदबाज कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, ईशान पोरेल और टी नटराजन रखे हैं जो भारतीय टीम के साथ इस दौरे पर जाएंगे।