नई दिल्ली| एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फैन्स की ओर से भेजे गए गिफ्ट्स और चिट्ठियों की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके फैन्स और दोस्तों को उनके मुंबई के घर के अवैध तोड़फोड़ से चोट पहुंची है।
कंगना ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- “मेरे घर के अवैध तोड़फोड़ को देखकर मेरे फैन्स और दोस्तों को बहुत दुख हुआ। ये मूर्तियां मेरे मंदिर की सुंदरता और दिव्यता को बढ़ाएंगी,जिसे बेदर्दी से तोड़ दिया गया। मुझे यह एहसास दिलाएंगी कि दुनिया में क्रूरता से ज्यादा दयालुता है।” तस्वीरों में हाथ से लिखे एक खत की फोटो भी है और साथ ही भगवान की मूर्तियां हैं।
ड्रैगन ने अब यहां कब्जे की तैयारी शुरू की, चीनी सैनिक टैंक से करेंगे
कंगना की इस पोस्ट पर फैन्स अपना प्यार जताने के साथ ही उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं। एक फैन ने लिखा- ‘यह कंगना फैनडम की ओर से शानदार तरीका है। मैंने खत नहीं लिखा। यहां तक कि तोड़फोड़ के हफ्तों बाद भी मेरे पास कुछ कहने के लिए नहीं है। मुझे उम्मीद है कि हाईकोर्ट सही फैसला सुनाएगा और ऐसा दोबारा किसी के साथ नहीं होने देगा।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘मुझे बहुत खुशी हुई कि आपको तोहफे और मैसेज पसंद आएं।’
हाल ही में कंगना ने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से की थी। जिसके बाद कंगना और शिवसेना के संजय राउत के बीच तीखी बयान बाजी चली थी। जिसके बाद संजय ने कंगना को मुंबई स्थित घर नहीं आने के साथ ही अपमानजक शब्दों का इस्तेमाल किया था। संजय के बयान के बाद कंगना ने अपने होमटाउन मनाली, हिमाचल प्रदेश से मुंबई आने का फैसला किया था।