नई दिल्ली| बिग बॉस 14 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। प्रीमियर एपिसोड में दर्शकों को सभी कंटेस्टेंट्स को देखने का मौका मिला। इन कंटेस्टेंट्स में से निक्की टंबोली सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। असल में दो वजहों से निक्की के बारे में यूजर्स बात कर रहे हैं। एक वजह है प्रीमियर पर की गई उनकी इरिटेटिंग ओवर एक्टिंग और दूसरी वजह है सीक्वेन पर्पल ड्रेस।
यूजर्स फिलहाल निक्की की ओवरएक्टिंग को पसंद नहीं कर रहे लेकिन फीमेल यूजर्स को उनकी ड्रेस काफी पसंद आई। सीक्वेन कलर की इस ड्रेस का पर्पल कलर इस ग्लैमर लुक देता है। साथ ही सॉलिड पैटर्न पर ट्रिपल लेयर रफल स्लीव्स इसे फ्लावर लुक दे रही है। इस आउटफिट की ये सभी खासियतें इसे किसी भी डेट या फिर इवेंट पर परफेक्ट ड्रेस बनाती है। निक्की के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी टीम ने फोटो को शेयर किया है।