Shahrukh Khan ने फैंस की बेसब्री को खत्म करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. जहां उन्होंने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग जल्द ही रिलीज होने जा रहा है. पोस्ट की फोटो में शाहरुख (Shahrukh Khan) बेहद हैंडसम लग रहे हैं. फैंस उनके लुक्स को देख फिर से अपना दिल हार बैठे हैं.
SRK का छाया जादू
पठान फिल्म से बॉलीवुड के किंग बड़े पर्दें पर चार साल बाद वापसी कर रहे हैं. जाहिर है, अपने फेवरेट स्टार को लंबे समय से स्क्रीन पर ना देखना फैंस के लिए कितना अपसेटिंग रहा होगा. इसलिए तो जब से शाहरुख की फिल्मों का अनाउंसमेंट हुआ है, तब से लोग उनसे जुड़ी हर एक डिटेल जानने के लिए बेताब रहते हैं. यूं ही तो कोई बॉलीवुड का किंग नहीं कहलाता है. हाल ही में, शाहरुख ने बेशर्म रंग गाने से अपना लुक शेयर किया. फोटो पोस्ट कर एक्टर ने कैप्शन दिया- बोट्स…सुंदरता…और बेशर्म रंग. गाना कल यानी 12 दिसंबर को 11 बजे रिलीज होने वाला है. साथ ही शाहरुख ने यूट्यूब लिंक भी दिया.
फोटो में शाहरुख का लुक देख फैंस कायल हो गए हैं. हर कोई उनके स्टाइल को देख दंग रह गया है. शाहरुख खान लंबे बालों की मेसी पोनी बनाए हुए हैं. वहीं विंटेज शेड्स लगाए हैं. गले में लॉन्ग सिल्वर चेन और सी-थ्रू व्हाइट शर्ट पहने हैं, जिसके बटन खुले हुए हैं. बीच समंदर बोट पर सवार शाहरुख का ये पठान लुक फैंस को दीवाना कर रहा है. अब शाहरुख लग भी इतने हैंडसम रहे हैं, तो फैंस भी आखिर क्या करे!’पठान’ भारत की शान!
2022 ने छीन लिए इन फेमस हस्तियों को, सुपर स्टार्स की मौत ने फैंस को दिया सदमा
हर कोई कमेंट कर शाहरुख की तारीफों के पुल ही बांध रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- बॉलीवुड का बाप पठान लेकर आ रहा है. वहीं एक और यूजर ने लिखा- उफ्फ! बस इसी का इंतजार था. इंतजार नहीं कर सकते पठान के आने का. वहीं कई यूजर उन्हें भारत की शान पठान कह कर भी बुला रहे हैं. शाहरुख के साथ-साथ लोगों में गाने को लेकर भी काफी क्रेज देखने को मिला. एक ने कहा- मौसम म्यूजिकल होने वाला है. दूसरे ने लिखा- अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो…मौसम बदल रहा है.
शाहरुख के लिए फैंस का क्रेजीनेस तो देखने लायक ही है. बीते दिन दीपिका पादुकोण की फोटोज ने भी सोशल मीडिया के तेवर बुलंद कर दिए थे. पठान फिल्म से दीपिका की बिकिनी इमेजिस जमकर वायरल हुई थी. पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया गया है. 8 देशों में शूट की गई फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ बताया जा रहा है.