नई दिल्ली| मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई में सर्किट का रोल अदा करने वाले अरशद वारसी ने ‘मुन्ना भाई 3’ की रिलीज को लेकर कहा है कि ऐसा होना मुश्किल है। अरशद वारसी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि ‘मुन्ना भाई 3’ के आने की संभावनाएं काफी कम हैं। अरशद ने कहा कि फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हीरानी कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। मजाकिया अंदाज में वारसी ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं होने वाला। मुझे लगता है कि आप लोगों को विधु विनोद चोपड़ा और राजू के घर जाना चाहिए और उन्हें इस पर तेजी से काम करने के लिए कहना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि यह होने वाला है। काफी लंबा वक्त बीत गया है और राजकुमार हीरानी अब कुछ और प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। यह हमारे लिए दुख की बात है।’
लॉस एंजेलेस में प्रीति जिंटा ने घर में की खेती
दरअसल मुन्ना भाई 1 और 2 में अरशद वारसी सर्किट के रोल में दिखे थे और उनकी भूमिका को काफी सराहा गया था। संजय दत्त के साथ उनकी जोड़ी काफी जमी थी। यहां तक कि रियल लाइफ में भी उस मूवी के बाद से दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। फिलहाल लंग कैंसर से उबर रहे संजय दत्त को लेकर वारसी ने कहा कि वह हमेशा उनके संपर्क में रहते हैं। वह फिलहाल बेहतर हैं। कुछ दिनों पहले वह दुबई में थे, तब उनसे बात हुई थी। मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई में सर्किट के रोल से चर्चित हुए वारसी कहते हैं कि मैं इस रोल में बंधना नहीं चाहता।
अरशद वारसी ने कहा, ‘मैं एक अभिनेता के तौर पर सोचता हूं कि हमारा काम लोगों का मनोरंजन करना है। मैं वही करना चाहता हूं, जो लोग देखना पसंद करते हैं। इसे ऐसे समझा जा सकता है कि हम वही फिल्म देखते हैं, जो हम पसंद करते हैं। इसलिए यदि लोग कुछ देखना चाहते हैं तो हमें उसी हिसाब से काम करना होता है। हम जानते हैं कि कॉमेडी हर किसी को पसंद है। मैं यह काम करता हूं और मुझे इसे लेकर कोई हिचक नहीं है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि मैं दूसरे रोल पसंद नहीं करता। मैं सीरियस भूमिकाएं पसंद करता हूं। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिर आप किस फिल्म में काम कर रहे हैं।’