अमेजन की Great Indian Festival Sale 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। इस सेल में स्मार्टफोन्स को आप बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं। सेल को शुरू होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच सैमसंग ने इस सेल में ऑफर की जानें वाली अपनी फ्लैगशिप डील्स का खुलासा कर दिया है। अमेजन पर लाइव पेज के अनुसार सेल में सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 और नोट 20 अल्ट्रा 5G को 30 हजार रुपये से ज्यादा की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 पर 30 रुपये से ज्यादा की छूट
अमेजन की सेल में इस फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को 30,399 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। छूट के बाद इस फोन की कीमत 85,999 रुपये से घटकर 55,600 रुपये हो गई है। सेल में खास ऑफर्स के तहत यह फोन आप 44,999 रुपये की कीमत में भी खरीद सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर यह फोन इस वक्त 26,001 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत अभी 59,999 रुपये है।
WhatsApp लाने वाला है एक कमाल का फीचर, बदल जाएगा बातचीत करने का अंदाज
सैमसंग के इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 990 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G पर 24 हजार रुपये से ज्यादा की छूट
अमेजन की सेल में आप इस फोन को 1,15,000 रुपये की बजाय 90,400 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा सेल के कुछ और ऑफर्स के साथ यह फोन 69,999 रुपये में भी खरीदा जा सकता है। 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट दिया गया है।