धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किये गये फराज से पूछताछ के बाद यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र में डेरा डाला हुआ है। फराज को महाराष्ट्र के अवतमाल से गिरफ्तार किया गया था। उसने पूछताछ में वहां अपने कई और साथियों के नाम बताए हैं।
एटीएस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया फराज मूल रूप से महाराष्ट्र के यवतमाल का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि वह पूर्व में गिरफ्तार उमर गौतम व अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध धर्मांतरण के को बड़े पैमाने पर संचालित कर रहा था। सोमवार को गिरफ्तार किए गए फराज के संपर्क पूर्व में गिरफ्तार एडम, कौसर व अर्सलान से रहे हैं। यह सभी बड़ी संख्या में धर्मांतरण कराने के षडयंत्र में शामिल थे।
पूर्व में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से तथा फराज के पास से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं। मोबाइल से बरामद किए गए डाटा में देश विरोधी, अन्य धर्म विरोधी क्लिप व सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित बातचीत शामिल है। इन सभी की आवाज का मिलान कराया जा रहा है।
नौकरी का झांसा देकर करोड़ो की ठगी करने वाला इनामी को STF ने किया गिरफ्तार
एटीएस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद फराज से गहन पूछताछ की गयी जिसमें उसने बताया कि धर्मांतरण में उसके साथ कई और लोग भी शामिल हैं, ये सभी महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में रह रहे हैं। उसके और साथियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद यूपी एटीएस की टीम ने महाराष्ट्र में डेरा डाला हुआ है।
बता दें कि यूपी एटीएस ने जून माह में लखनऊ से दो लोगों को गिरफ्तार कर दावा किया था कि यह लोग बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने में शामिल हैं। इसमें उमर गौतम मुख्य मास्टरमाइंड था जो दिल्ली के जामिया क्षेत्र में इस्लामिक दावा सेंटर नाम की संस्था चलाता था। इस मामले में फराज समेत अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।