Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना काल में मदद कर रहे फरहान अख्तर, रोज़ 1000 थाली कर रहे डोनेट

Farhan Akhtar helping the Corona era, Donate doing 1000 Thali everyday

Farhan Akhtar helping the Corona era, Donate doing 1000 Thali everyday

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। जिसके बाद हर कोई लोगों की मदद के लिए आगे आ रहें हैं। हाल ही में फरहान अख्तर ने वाराणसी के एक स्थानीय पुजारी और उनके परिवार के लिए एक उदार दान देते हुए उनका घर बनवाकर दिया था। इसके बाद उन्होंने अब देश के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। वे अब उत्तर प्रदेश के शहर में कोविड प्रभावित परिवारों और देखभाल करने वालों की मदद में आगे आये है।

बता दे मीडिया की लाइमलाइट से दूर फरहान ने नॉन-फॉर-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन-होप फॉर वेलफेयर ट्रस्ट के साथ काम करना जारी रखा है। उनके दान का उपयोग इस मुश्किल भरे हालात में रोगियों और देखभाल करने वालों को खिलाने के लिए किया जा रहा है।

प्रदेश में कहीं भी टीके की कमी नहीं होने दी जाएगी : सीएम योगी

एनजीओ के सेक्रेटरी दिव्यांशु उपाध्याय ने साझा किया कि इन दान का उपयोग न केवल वायरस संक्रमित रोगियों को खिलाने के लिए किया जा रहा है, बल्कि वाराणसी में हरिश्चंद्र और मणिकर्णिका शमशान घाटों पर काम करने वाले लोगों के लिए भी किया जा रहा है। उन्होंने साझा किया, “होप टीम में से आठ लोग शहर में हर दिन 1000 थालियों का वितरण कर रहे हैं। प्रत्येक थली में चावल, दाल, रोटी, सब्जी, सलाद और बिस्कुट हैं। यदि हम दिन में अस्पतालों में भोजन वितरित करते हैं, तो हम रात में श्मशान घाट पर ध्यान केंद्रित करते हैं। फरहान सर हमेशा हमारी जरूरत के समय में हमारे साथ खड़े रहे हैं और हम इन कठिन वक़्त में उनके योगदान के लिए आभारी हैं।”

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

एनजीओ सेक्रेटरी ने यह भी साझा किया कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से फरहान तक अपनी आवाज़ उस वक़्त पहुंचाई थी जब शहर में कोविड के मामलों में वृद्धि देखने मिली और अभिनेता तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मदद करने के लिए तैयार थे। एनजीओ द्वारा कोविड-रिलीफ़ के प्रति काम करना जारी है, जिसमें रोगियों को ऑक्सीजन सिलेंडर खोजने में मदद करना व इस मुश्किल वक़्त में दवाओं और अन्य चिकित्सा आवश्यकताओं की व्यवस्था करना शामिल है।

 

Exit mobile version