Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नोएडा स्टेडियम के रनिंग ट्रैक पर चली फरहान अख्तर की तस्वीर, लोगों ने किया ट्रोल

Farhan Akhtar's picture walked on the running track of Noida Stadium, people trolled

Farhan Akhtar's picture walked on the running track of Noida Stadium, people trolled

अभी हाल ही में कोरोना संक्रमण की वजह से देश ने हालही में अपने ‘फ्लाइंग सिख’ (Flying Sikh) को खो दिया। हम सब जानते है मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के निधन की खबर के बाद पूरे देश ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।  वहीं नोएडा अथॉरिटी ने मिल्खा सिंह को लेकर एक ऐसी गलती कर दी जिसका जमकर मजाक बन रहा है। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) में मिल्खा सिंह की जगह एक्टर फरहान अख्तर की तस्वीर लगा दी गई, जिसके बाद अथॉरिटी की अच्छी खासी फजीहत हो गई। जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Farkhan Photo Viral On Social Media) हुई तो नोएडा अथॉरिटी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत इसे सुधारते हुए तस्वीर को हटा दिया।

अपने नए कोस्टार के साथ बिग बी हैं बेहद खुश, साझा की तस्वीरें

लेकिन तब तक उनका अच्छा-खासा मजाक बन चुका था।  बतादें कि मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में एक्टर फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह की भूमिका निभाई थी। नोएडा अथॉरिटी ने उसी भूमिका वाली एक्टर की तस्वीर नोएडा स्टेडियम के रनिंग ट्रैक (Noida Stadium) पर लगा दी। नोएडा अथॉरिटी ने लगाई फरहान अख्तर की तस्वीर नोएडा स्टेडियम में मिल्खा सिंह की तस्वीर लगाई जानी थी। लेकिन उन्होंने फरहना अख्तर की तस्वीर रनिंग ट्रैक पर लगा दी, जिसके बाद देखते ही देखते ये फोटो सेशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी। हालांकि अथॉरिटी ने तुंरत ही गलती का ऐहसास करते हुए फोटो को हटवा दिया था लेकिन तब तक उनका मजाक बन चुका था।

 

 

Exit mobile version