देशभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इसकी दूसरी लहर से जूझ रहा है। जहां एक तरफ अस्पताल में बेड, दवाइयों और ऑक्सीजन की कमी हो रखी है वहीं कुछ लोग दवाईयों की कालाबाजरी करने में जुटे हैं। इस बीच नकली दवाइयों बनाने वालों कुछ लोगों को पकड़ा गया है। जिसको देखने के बाद फरहान अख्तर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से पांच मरीजों की मौत, परिजनों ने की तोडफोड
फरहान अख्तर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘नकली कोविड-19 दवा बनाने और बेचने वाले लोगों की एक समाचार रिपोर्ट देखी। इस अंधेरे और हताशा भरे समय में लोगों को रिझाने के लिए आपको एक खास तरह का राक्षस होना पड़ता है। आप पर शर्म आती है, आप जो भी हैं!’ सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।