बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र में एक आदिवासी किसान को अवैध रूप से लगाए गए 18 लाख रुपए के गांजे के पौधों के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।
सेंधवा के एसडीओपी कमल सिंह चौहान ने बताया कि मुखनिर की सूचना पर ग्राम इनायकी के भायला को उसके खेत में लगाए गए 1.80 क्विंटल गांजे के पौधों के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।
उन्होंने बताया कि गांजे की अनुमानित कीमत करीब 18 लाख रुपए है। किसान ने उक्त गांजा पहाड़ी क्षेत्र में स्थित अपने खेत में उगाया था। जहां तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर तक पुलिसकर्मियों को पैदल चलना पड़ा।