Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान की पीटकर हत्या, हत्यारों की तलाश में पुलिस

Bowler beats umpire for giving wide ball

Bowler beats umpire for giving wide ball

फर्रुखाबाद। मेरापुर थाना इलाके में शुक्रवार को एक किसान का शव चरपाई पर खून से सना मिला। बीती रात को अज्ञात लोगों ने किसान की पीट-पीटकर (Beaten) हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के ग्राम नौगांव निवासी करीब 65 वर्षीय छविनाथ बीती रात अपने खेत के पास गमा देवी मंदिर के निकट चारपाई पर लेटे थे। उसी समय उसे चारपाई पर ही लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला गया। धारदार हथियार से भी हमले किए गए।

शुक्रवार की सुबह जब सुबह छविनाथ घर नहीं पहुंचे तब उसकी दूसरी पत्नी कृष्णा देवी खेत पर गयी तो देखा कि उनके पति का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। चौकीदार अवधेश कुमार की सूचना पर अचरा चौकी इंचार्ज शंकरानंद मौके पहुंचकर जांच की। डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया।

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, छविनाथ की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। पहली पत्नी से कैलाश एवं जयसिंह दो पुत्र हैं। जबकि दूसरी पत्नी से तीन पुत्र लालमन, पवन और नीलेश हैं पवन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

Exit mobile version