Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक कर्मी की घर कुर्क करने की धमकी के बाद किसान ने नहर में कूदकर की आत्महत्या

suicide

Suicide

एटा जिले के निधौली कला थाना क्षेत्र में घर कुर्क करा कर बेघर करने की बैंक कर्मियों की कथित धमकी के बाद एक किसान ने कथित रूप से नहर में कूद कर जान दे दी। पुलिस ने घटना की जानकारी दी और बताया कि शव नहर के किनारे से बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना निधौली कला क्षेत्र के ग्राम धुल्ला निवासी किसान सुरेश (45) ने बैंक से लगभग 4 लाख रुपये का कर्ज कुछ वर्षों पहले लिया था किंतु लगातार फसलों के नष्ट हो जाने के कारण वह बैंक का कर्ज अदा नहीं कर सका था।

मेले में विषाक्त चाउमीन खाने से दो बच्चों की मौत, पांच अन्य अस्पताल में भर्ती

मरने वाले किसान के भाई जगदीश ने आरोप लगाया,  मेरे भाई सुरेश पर स्टेट बैंक पिलुआ का चार-पांच लाख रुपये का कर्ज था, लगातार फसलें अच्छी न हो पाने के कारण वह कर्ज की किश्त बैंक में जमा नहीं कर पा रहा था।

कर्ज जमा न कर पाने के कारण बीते दिन बैंक कर्मी मेरे भाई के घर पहुंचे और उसे धमकाया कि अगर उसने तीन दिन में बैंक का पैसा जमा नहीं किया तो उसके घर की कुर्की करा कर उसे वेघर कर दिया जायेगा।

Exit mobile version