Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साहूकार से परेशान किसान ने की आत्महत्या

suicide

suicide

ललितपुर। जनपद के नाराहट थानाक्षेत्र में साहूकार से परेशान किसान ने गुरूवार को आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस ने बताया कि थाना नाराहट क्षेत्र के ग्राम देवरी निवासी खेमचंद्र पुत्र नारायणदास कुर्मी ने गांव से दूर अपने खेत पर बने मुर्गी फार्म हाउस पर फांसी लगा ली।

ग्रामीणों ने जब मुर्गी फार्म हाउस पर शव लटकता देखा तो सूचना परिजनों को दी। मृतक खेमचंद्र के भाई भैयाजू ने बताया कि खेमचंद्र की एक साहूकार से पांच लाख रुपए ब्याज पर लेने की बात हुई थी, जिसके एवज में साहूकार ने खेमचंद्र से पंजाब नेशनल बैंक के सात ब्लैंक चेक और कोरे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करा लिये थे और उसको रुपए एक माह बाद देने की कहकर टरका दिया गया था।

वह कई बार साहूकार के पास रूपये लेने गया, लेकिन साहूकार नेे उसे रूपये नहीं दिये व न ही उसके चेक व स्टाम्प पेपर वापिस किया, जिसके चलते वह मानसिक तनाव में चल रहा था, जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण उसके भाई को यह आत्मघाती कदम उठाना पड़ा।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच प्रारम्भ कर दी है।

Exit mobile version