Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करंट लगने से किसान की मौत

Current

Two died due to 11000 KV current in DJ set

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में टूटकर जमीन पर पड़े विद्युत तार (Electrocution) की चपेट में आकर एक वृद्ध किसान की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

जिलाधिकारी ने घटना में ऊर्जा निगम अधिकारियों की लापरवाही मानते हुए मृतक की पत्नी को मदद स्वरूप दस दिन के भीतर पांच लाख रुपये की धनराशि देने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद की बागपत तहसील के शाहजहांपुर तितरौदा उर्फ नवादा निवासी प्रताप (60) की बुधवार को उस समय विद्युत तार (Electrocution)  की चपेट में आने के कारण मृत्यु हो गई, जब वह खेत मे चारा लेने जा रहा रहा था।

उन्होंने बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए कि मृतक की पत्नी को 10 दिन के अंदर पांच लाख की धनराशि देकर आर्थिक सहायता की जाए।

Exit mobile version