Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैंटर की टक्कर से किसान की मौत

Truck-Trolley Collision

Truck-Trolley Collision

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र में दलपतपुर-अलीगंज मार्ग पर मिलक खैरखाता गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर (Collision) से साइकिल सवार किसान शाहिद अली (65 वर्ष) की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए लोग नहीं मानें और अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। काफी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे बाद जाम खुला।

थाना भगतपुर क्षेत्र के खैरखाता गांव निवासी शाहिद अली मंगलवार दोपहर में अपने घर से साइकिल से थाना मूंढापांडे क्षेत्र स्थित करनपुर चौराहे के पास लगे बाजार से सामान खरीदने गए थे। शाम करीब 5 बजे वह वापस घर आ रहे थे। जैसे ही मार्ग में वह मिलक खैरखाता गांव के पास पहुंचे तो दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कैंटर ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। अचानक टक्कर लगने से शाहिद अली कुछ दूर जाकर गिर गए और इस दर्दनाक हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शाहिद की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कुछ ही देर में शाहिद के परिजन और अन्य ग्रामीण भी मौके पर आ गए। उन्होंने दलपतपुर-अलीगंज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम से वाहनों की लंबी कतारें हाइवे पर लग गई। लोगों ने कैंटर चालक की गिरफ्तारी और वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग शुरू कर दी।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दलपतपुर-अलीगंज मार्ग पर गुजरने वाले सभी वाहन अत्यधिक स्पीड में दौड़ते हैं, जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। पुलिसकर्मियों ने गुस्साए लोगों को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानें। जाम लगाए लोगों ने बाद में मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद परिजन माने और जाम खोलने पर राजी हुए इसके बाद जाम खुला और यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। शाहिद के परिवार में पत्नी हाजरा, पांच बेटे और तीन बेटियां हैं। भगतपुर थाना प्रभारी ने बताया शिवदत्त शर्मा ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और कोई तहरीर भी नहीं दी हैं। यदि मामले में मृतक के परिवार से तहरीर दी गई तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version