उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के हलिया क्षेत्र में बिजली की चपेट में आने से एक किसान गंभीर रुप से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मडवा धनावल गांव निवासी किसान बह्मदिन का पुत्र 40 वर्षीय गौरीशंकर कल रात में घर से थोड़ी दूर स्थित धान की रोपाई के लिए समरसेबल चालू करने गया था। जैसे ही गौरीशंकर ने स्टार्टर पर हाथ लगाया वह करंट के चपेट में आ गया और झुलसने के कारण घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों को आज तड़के घटना का उस समय पता चला जब लोग उसके घर नहीं पहुंचने पर खोजते हुए खेते पर पहुंचे।