उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के पडरौना इलाके में बिजली गिरने से आज एक किसान की मृत्यु हो गई और सेमरिया खुर्द गांव में कई घरों के पंखे आदि फूंक गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को करीब 11 बजे मुख्यालय पडरौना तहसील के पिपरा जटामपुर गांव में रविन्द्र पाण्डेय (49) की बिजली गिरने से मृत्यु हो गई।
प्रधान को फंसाने के लिए कार में जाली नोट रखने वाले तीन गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
इसके अलावा इसी तहसील के सेमरिया खुर्द गांव में बिजली गिरने से अमला गुप्ता, सीताराम गुप्ता, बृजेश मिश्रा, नर्वदेश्वर तिवारी, व भानु प्रताप तिवारी के घरों में पंखे, इन्वर्टर, जनरेटर, बल्ब आदि फूंक गए । बिजली गिरने से अमला गुप्ता का मकान भी क्षति ग्रस्त हो गया।
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सेहत में सुधार, अस्पताल ने दी स्वास्थ्य की जानकारी
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मृतक किसान के परिजनों को तत्काल सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के लिए औपचारिकता शुरू की है।