Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

Lightning

lightning

हमीरपुर। आकाशीय बिजली ( lightning) गिरने से जानवर चरा रहा किसान तथा एक बकरी समेत एक भैंस की मौके पर मौत हो गई। इस दैवीय आपदा से घटित घटना को लेकर मृतक किसान के परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मौदहा कोतवाली क्षेत्र के भवानी गांव निवासी कृषक रामबाबू यादव (39) पुत्र बसंता जब अपनी बकरी चराने खेत पर गया हुआ था, जिसके बाद शाम होते होते मौसम का मिज़ाज बदल गया और आकाशीय बिजली ( lightning) गिर गई, जिससे किसान सहित बकरी तथा पास में ही चर रही भैंस की मौके पर मौत हो गई।

मृतक किसान के दो पुत्र हैं जिनकी उम्र क्रमशः 4 तथा 7 वर्ष है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version