Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डीजे को लेकर हुई मारपीट में किसान की मौत

Suspicious Death

Suspicious Death

प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के पटना उपरहार गांव में शनिवार दोपहर बाद दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान किसान की मौत (Dies) हो गई। घटना की वजह डीजे (DJ) बजाने को लेकर विवाद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

नवाबगंज के पटना उपरहार गांव निवासी राम नरेश यादव 35 वर्ष पुत्र ननकू खेती करके एक पुत्र और एक पुत्री एवं पत्नी विमला का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार दोपहर होली के दौरान डीजे बजाने को लेकर पड़ोसियों से विवाद हुआ था, हालांकि किसी तरह मामला शांत हो गया था।

लेकिन शनिवार दोहपर बाद पुनः डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया और विवाद के दौरान लाठी-डण्डा लेकर भिड़ गए। मारपीट के दौरान राम नरेश यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद परिवार के लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। उधर सूचना पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि होली के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया था। जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version