Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान ने बेटी को JEE की परीक्षा दिलाने के लिए चलाई 300 किमी मोटरसाइकिल, 12 घंटे में तय किया सफर

JEE Exam

जेईई परीक्षा

रांची। एक किसान ने अपनी बटी को जेईई की परीक्षा दिलवाने के लिए नालंदा से रांची तक 300 किलोमीटर का सफर मोटरसाइकिल से तय किया।

बिहार के नालंदा जिले में रहने वाले धनंजय कुमार ने 12 घंटे में 300 किलोमीटर की यात्रा की और यह सुनिश्चित किया कि वह झारखंड के रांची तुपुडाना में अपनी बेटी को मंगलवार को जेईई परीक्षा दिलवाने समय पर पहुंच सके।

महाराष्ट्र में कोरोना से 24 घंटों में 15,765 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 8.08 लाख के पार

कोविड-19 के चलते, बिहार और झारखंड के बीच कोई बस सेवा नहीं चल रही है। इसे देखते हुए धनंजय कुमार ने सोमवार तड़के नालंदा जिले से अपनी यात्रा शुरू की थी। वह आठ घंटे में बोकारो पहुंच गए और फिर वहां से 135 किलोमीटर की यात्रा कर रांची पहुंच गए।

धनंजय ने पत्रकारों से कहा, मैंने पाया कि नालंदा से रांची की लंबी दूरी तय करने के लिए मोटरसाईकिल ही केवल विकल्प है। कोरोनावायरस की वजह से बसें नहीं चल रही हैं।

रविशंकर प्रसाद का बड़ा आरोप : फेसबुक के कर्मचारी पीएम मोदी को कहते हैं अपशब्द

उन्होंने कहा, बोकारो से रांची जाने के दौरान, मुझे नींद आने लगी थी। मैं बीच में ही रुक गया और कुछ देर नींद ली, फिर अपनी बेटी के साथ यात्रा पूरी की। झारखंड के 10 केंद्रों में करीब 22,843 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

Exit mobile version