अमृतसर। फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी कानून सहित अन्य मांगों को लेकर खनौरी बोर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) की हालत नाजुक हो गयी है। आज अनशन के 24वें दिन अचानक आई उल्टियों के बाद वह बेहोश हो गए। 10 मिनट तक वो बेहोश रहे। फिलहाल डल्लेवाल होश में हैं लेकिन उनकी स्तिथि बहुत चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल की सेहत नाजुक बनी हुई है। लगातार 24 दिनों से जारी अनशन के कारण उनको संक्रमण का भी अधिक खतरा हो गया है। वहीं, उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए शीशे का कैबिन बनाया गया है और उनसे मिलने आने वाले लोगों को मास्क पहनकर ही जाने दिया जा रहा है।
डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) पहले से ही कैंसर से पीड़ित हैं, अब 24 दिन से अनशन पर होने के कारण उनकी इम्युनिटी बहुत कमजोर हो चुकी है, जिससे उनकी हालत ज्यादा नाजुक है। उधर, दिल्ली कूच से रोके जाने के बाद सुसाइड करने वाले किसान रणजोध सिंह का शव आज शंभू बॉर्डर पर लाया गया। यहां किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण पंधेर समेत दूसरे किसान नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को चेताया था
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले पंजाब के अधिकारियों को जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) की सेहत को लेकर आगाह किया था। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के अधिकारियों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति से तुरंत निपटने और उनके स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा था।
प्राकृतिक खेती के विकास की बुनियाद बनेंगे गोवंश
जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा था कि कि अगर कुछ अनहोनी होती है तो पूरी राज्य मशीनरी को दोषी ठहराया जाएगा। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार और पंजाब से कहा कि वे खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करें।