वर्ष 2010 में अलीगढ़ के टप्पल में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए और ग्रेटर नोएडा के भट्टा ग्राम में भूमि अधिग्रहण के ख़िलाफ़ किसानों के पक्ष में संघर्ष का बिगुल फूंकने वाले किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया ने शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रसपा का ध्वज देकर उन्हे सदस्यता दिलाई। इसी क्रम में ब्राह्मण नेता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नवीन दूबे, फ़िल्म निर्माता निर्देशक अजय सिंह सैंथवा और उनके समर्थकों ने प्रसपा की सदस्यता ली।
नवविवाहिता का हत्यारोपी पति गिरफ्तार, चार ससुरालियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
इस अवसर पर अन्नदाताओं के लिए शिवपाल यादव ने कृषि सुधार (रिफार्म) योजना से संबंधित सात सूत्र जारी किए। उन्होने कहा कि किसान संकट का हल सही मायनों में हल चलाने वाला ही निकाल सकता है। उन्होने कहा कि उनकी पार्टी ने छोटूराम, चौधरी चरण सिंह और महेंद्र सिंह टिकैत के बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया है।
श्री तेवतिया ने कहा कि सरकार स्वाभिमानी अन्नदाताओं के धैर्य की परीक्षा न ले। सैंथवार ने कहा कि वह जल्द ही शिवपाल सिंह के व्यक्तित्व पर फ़िल्म बनाएंगे।