Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान आंदोलन जल्द होगा खत्म : केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

हरदीप पुरी Hardeep Puri

हरदीप पुरी

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ बैठ कर बातचीत करने और मुद्दों का समाधान करने के लिए सरकार इच्छुक है।

बता दें कि पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों के हजारों की संख्या में किसान सिंघू और टिकरी बॉर्डर सहित दिल्ली से लगी अन्य सीमाओं पर पिछले 22 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। वे तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। एक ऑनलाइन कार्यक्रम में पुरी ने कहा कि उन्हें इस बात से दुख हो रहा है कि प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को पता ही नहीं है कि वे किस चीज का विरोध कर रहे हैं?

किसान आंदोलन पर पाकिस्तान, चीन से हो रही है फंडिंग : रवि किशन

उन्होंने कहा कि सरकार अभी भी सभी किसानों को संदेश भेज रही है कि कृपया आएं और बात करें। उन्होंने कहा कि किसानों की तीन मांगें हैं कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) समाप्त नहीं किया जाए, मंडिया बरकरार रहें और कोई भी गुप्त तरीके से किसानों की जमीन पर कब्जा न कर सके ये सभी स्वीकार कर ली गई हैं। पुरी ने कहा कि एक बहुत बड़ी गलतफहमी हुई है। हम किसी के भी साथ बैठ कर बात करने और समाधान निकालने को इच्छुक हैं। नागर विमानन मंत्री ने विश्वास जताया कि घरेलू उड़ानों का परिचालन दिसंबर के अंत तक या फिर 2021 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) तक उड़ानें कोविड-19 से पहले की स्थिति में पहुंच जाएगा।

श्रीहरिकोटा ISRO ने लांच किया कम्युनिकेशन सैटलाइट, PSLV-C50 का सफल प्रक्षेपण

उन्होंने कहा कि मार्च में लॉकडाउन के साथ ही देश में सभी सामान्य यात्री उड़ानों को बंद कर दिया गया था और वह 25 मई से महज 30,000 यात्री प्रतिदिन की क्षमता से शुरू हुई। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पहले एक दिन में 2,53,000 से ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की। हरदीप पुरी ने विश्वास जताया कि दिसंबर के अंत तक या फिर 2021 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) तक स्थिति कोविड-19 के पहले जैसी हो जाएगी।

Exit mobile version