Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुल्हाड़ी से काटकर किसान की हत्या

Murder

Murder

एटा। जनपद के बागवाला थाना क्षेत्र के गांव कनिकपुर में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब सुबह करीब 7 बजे थाने शिकायत करने जा रहे एक किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (Murder) कर दी गई। वारदात को अंजाम देने का आरोप गांव के ही रहने वाले पिता-पुत्र समेत आधा दर्जन लोगों पर लगाया गया है, जोकि फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश करते हुए मामले की छानबीन कर रही है।

बागवाला थाना क्षेत्र के ग्राम कनिकपुर निवासी सुनील कुमार ने थानाध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में कहा कि 16 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजे उसकी बहन अपने घर से खेतों की तरफ जा रही थी, तभी गांव के निवासी अनुज पुत्र रमेश द्वारा छेड़खानी की गई।

इसकी शिकायत करने के लिए वादी अपने पिता खरग सिंह, मां संजीवनीदेवी उर्फ संजीवनवती व बहन गुरुमाला, भाई सुधाकर के साथ 17 अगस्त 2022 को सुबह करीब 7 बजे बागवाला थाने जा रहा था। जैसे ही वादी परिजनों के साथ गांव के निवासी जागन सिंह के खेत के पास पहुंचा, तभी गांव का निवासी अवेधश पुत्र रामदत्त, नवीन व श्रीकृष्ण पुत्रगण रामप्रसाद, रमेश पुत्र गंगाराम, रवि और यतेन्द्र पुत्रगण रमेश अपने हाथों में लाठी, डंडा, नाजायज असलाह एवं फरसा लेकर वहां आ गए और गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम लोग हमरी शिकायत थाने में करोगे, आज देखते हैं, तुम्हें कौन बचाएगा।

वादी पक्ष ने गालियों का विरोध किया तभी नामजद लोगों ने लाठी, डंडों, कुल्हाड़ी, फरसा व नाजायज असलाहों से वादी व उसके पिता, मां, बहन, भाई पर प्रहार कर दिया, जिससे पिता खरग सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सुधाकर, मां संजीवन, बहन गुरूमाला को भी चोटें आईं। चीख- पुकार सुन अवनीश पुत्र छोटेसिंह, रजत पुत्र धर्मपाल, कौशलेन्द्र पुत्र राजपाल व अन्य गांव के काफी लोग मौके पर पहुंच गए।

इन लोगों को देख आरोपी फायरिंग करते हुए गांव की तरफ चले गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि मृतक के पुत्र सुनील द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह लोग हाथ नहीं लगे।

Exit mobile version