Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोंडा में किसान पद यात्रा को इजाजत नहीं, सपा के पूर्व मंत्री हाउस अरेस्ट

गोंडा में किसान पद यात्रा को इजाजत नहीं Farmer post tour not allowed in Gonda

गोंडा में किसान पद यात्रा को इजाजत नहीं

गोण्डा। यूपी के गोण्डा जिले में नये कृषि कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी की किसान पद यात्रा से पहले पार्टी के दो पूर्व मंत्रियों और अन्य नेताओं को शनिवार को उनके घरों से बाहर नहीं निकलने दिया गया।

दोनों पूर्व मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में किसान पद यात्रा निकालने के लिए तैयारी कर रहे थे। प्रभारी पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि बगैर अनुमति तरबगंज, नवाबगंज, कर्नलगंज और कटरा इलाकों में यात्रा निकालने का प्रयास कर रहें सपा के पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह , योगेश प्रताप सिंह, एमएलसी महफूज खां, जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव और पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे समेत करीब एक दर्जन नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है ।

भारतीय रेलवे की महंगी जमीन प्राइवेट कंपनियों को लीज पर देगी मोदी सरकार

उन्होंने  बताया कि किसी दशा मे यात्रा नहीं निकालने दी जायेगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जायेगी । फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया हैं। नेताओं के नजरबंद कर देने से आक्रोशित सपा समर्थकों का जगह जगह जमावड़ा भी लगने लगा हैं।

उधर, सपा नेताओं नें भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुये पुलिसिया कार्रवाई को दमनकारी नीति बताया हैं । हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों नें सपा नेताओं से घरों पर ही ज्ञापन ले लिया।

Exit mobile version